न्यूरोलॉजी क्या है?

न्यूरोलॉजी (स्नायु-विज्ञान) क्या है?
न्यूरोलॉजी, चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है, जिसमे तंत्रिका संबंधी रोगों का उपचार किया जाता है। तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) मस्तिष्क (ब्रैन), मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड) और इनसे निकलने वाली तंत्रिकाओं (नर्व्स) से बना होता है। तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य मुख्यतया मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु के द्वारा किया जाता है।
न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायु-विशेषज्ञ) कौन होता है?
न्यूरोलॉजी चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ को न्यूरोलॉजिस्ट कहा जाता है। न्यूरोलॉजिस्ट मस्तिष्क, मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड), नस (नर्व्स) और उनसे संबंधी रोगों का उपचार करता है। न्यूरोलॉजिस्ट को पूरे ध्यान से रोगी के रोग से जुड़े इतिहास (मेडिकल हिस्ट्री) का अध्ययन करना पड़ता है। मरीज के सही रोग को पहचानने एवं उचित उपचार के लिए उस रोग के लक्षणों का बारीकी से विश्लेषण करना होता है। कई जाँचें (डायग्नोस्टिक टेस्ट) जैसे कि - मस्तिष्क का सी.टी. स्कैन या एम.आर.आई. तथा एलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम्स (ई.ई.जी.), इत्यादि सही रोग को पहचानने मे मदद करती है। न्यूरोलॉजिस्ट मेडिकल हिस्ट्री, शारीरिक परीक्षण, जाँचें (डायग्नोस्टिक टेस्ट) एवं अनुभव से ज्यादातर रोगों का उपचार करने में सक्षम होते हैं।
न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायु-विशेषज्ञ) किन-किन रोगों का उपचार करता है?
न्यूरोलॉजिस्ट, मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार के रोगों का उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं:
- विभिन्न प्रकार के सिरदर्द: जैसे की - माइग्रैन (अधकपारी), टेन्शॅन टाइप सिरदर्द, क्लस्टर टाइप सिरदर्द
- मिर्गी और दौरा
- पक्षाघात (ब्रेन स्ट्रोक)
- मस्तिष्क में रक्त स्त्राव (ब्रेन हेमरेज)
- पार्किंसंस रोग
- भूलने की बीमारी (जैसे की - अल्जाइमर)
- अनिद्रा रोग
- मस्तिष्क का संक्रमण
- मांसपेशियों की बीमारी
- मियासथीनिया ग्रेविस
- न्यूरोपैथी
- चक्कर आना
- गर्दन और पीठ का दर्द
- सायटिका
आप से अनुरोध है !
मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह तंत्रिका (नर्वस सिस्टम) संबंधी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप ऐसी ही और जानकारी जानना चाहते हैं, तो मुझे कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट से ज़रुर बताएँ। अगर आपको इस लेख में कोई ग़लती मिले तो कृपया मुझे टिप्पणियों के माध्यम से सूचित करें, ताकि मैं अगले ब्लॉग संदेश (ब्लॉग पोस्ट) में आपको संशोधन के साथ अच्छी जानकारी प्रदान कर सकूँ।
टिप्पणियां
दिमाग स्थिर नहीं रहता है
कृपया ध्यान दें, आपके लक्षण डिमेंशिया रोग (भूलने की बीमारी) के हो सकते हैं। इसके उचित निदान एवम उपचार के लिए किसी नज़दीकी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
धन्यवाद
हाथ का कांपना कई कारणों से हो सकता है। इसके लिये बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी एवम परीक्षण की आवश्यकता होती है। कृपया इसके उचित निदान एवम उपचार के लिए किसी नज़दीकी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
टिप्पणी पोस्ट करें