
न्यूरोलॉजी (स्नायु-विज्ञान) क्या है?
न्यूरोलॉजी, चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है, जिसमे तंत्रिका संबंधी रोगों का उपचार किया जाता है। तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) मस्तिष्क (ब्रैन), मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड) और इनसे निकलने वाली तंत्रिकाओं (नर्व्स) से बना होता है। तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य मुख्यतया मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु के द्वारा किया जाता है।
न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायु-विशेषज्ञ) कौन होता है?
न्यूरोलॉजी चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ को न्यूरोलॉजिस्ट कहा जाता है। न्यूरोलॉजिस्ट मस्तिष्क, मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड), नस (नर्व्स) और उनसे संबंधी रोगों का उपचार करता है। न्यूरोलॉजिस्ट को पूरे ध्यान से रोगी के रोग से जुड़े इतिहास (मेडिकल हिस्ट्री) का अध्ययन करना पड़ता है। मरीज के सही रोग को पहचानने एवं उचित उपचार के लिए उस रोग के लक्षणों का बारीकी से विश्लेषण करना होता है। कई जाँचें (डायग्नोस्टिक टेस्ट) जैसे कि - मस्तिष्क का सी.टी. स्कैन या एम.आर.आई. तथा एलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम्स (ई.ई.जी.), इत्यादि सही रोग को पहचानने मे मदद करती है। न्यूरोलॉजिस्ट मेडिकल हिस्ट्री, शारीरिक परीक्षण, जाँचें (डायग्नोस्टिक टेस्ट) एवं अनुभव से ज्यादातर रोगों का उपचार करने में सक्षम होते हैं।
न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायु-विशेषज्ञ) किन-किन रोगों का उपचार करता है?
न्यूरोलॉजिस्ट, मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार के रोगों का उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं:
- विभिन्न प्रकार के सिरदर्द: जैसे की - माइग्रैन (अधकपारी), टेन्शॅन टाइप सिरदर्द, क्लस्टर टाइप सिरदर्द
- मिर्गी और दौरा
- पक्षाघात (ब्रेन स्ट्रोक)
- मस्तिष्क में रक्त स्त्राव (ब्रेन हेमरेज)
- पार्किंसंस रोग
- भूलने की बीमारी (जैसे की - अल्जाइमर)
- अनिद्रा रोग
- मस्तिष्क का संक्रमण
- मांसपेशियों की बीमारी
- मियासथीनिया ग्रेविस
- न्यूरोपैथी
- चक्कर आना
- गर्दन और पीठ का दर्द
- साइटिका
आप से अनुरोध है !
मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह तंत्रिका (नर्वस सिस्टम) संबंधी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप ऐसी ही और जानकारी जानना चाहते हैं, तो मुझे कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट से ज़रुर बताएँ। अगर आपको इस लेख में कोई ग़लती मिले तो कृपया मुझे टिप्पणियों के माध्यम से सूचित करें, ताकि मैं अगले ब्लॉग संदेश (ब्लॉग पोस्ट) में आपको संशोधन के साथ अच्छी जानकारी प्रदान कर सकूँ।
जो पडा लिखा वो भुल जाता हू याद ही नहीं होता हे
जवाब देंहटाएंदिमाग स्थिर नहीं रहता है
हनी जी!
हटाएंआपके टिप्पणी के लिए धन्यवाद!
कृपया ध्यान दें, आपके लक्षण डिमेंशिया रोग (भूलने की बीमारी) के हो सकते हैं। इस बीमारी के उचित निदान एवं उपचार के लिए किसी नजदीकी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
धन्यवाद
मेरे हाथ कांपते है मैने रेगुलर एक्सरसाइज भी की है और खान पान का भी ध्यान रखा फिर b nhi thik ho rhe rhe
जवाब देंहटाएंआपके टिप्पणी के लिए धन्यवाद!
हटाएंहाथ का कांपना कई कारणों से हो सकता है। इसके लिए बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी एवं परीक्षण की आवश्यकता होती है। कृपया इसके उचित निदान एवं उपचार के लिए किसी नजदीकी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
Sir...mujhe pichle 9 sal se Parkinson's disease hai pahle hath pair me kampan hota tha ab muh me kampan ho rha hai sath sath or bhi bahut sari bimariya hai anidra, yaddast kamjor,Bolne me dikkat,dar ,ghabrahat,logo ke beach bat krne me ghabraht hota hai
जवाब देंहटाएंआपके टिप्पणी के लिए धन्यवाद!
हटाएंआप को पार्किंसन की बीमारी काफी समय से है। हो सकता है की आप इसके लिए दवाइयाँ भी ले रहे हों। इस बीमारी में समय के साथ कई अन्य समस्याएं भी आती है जैसे की अनिद्रा, खाने एवं बोलने में परेशानी, याददाश्त की समस्या, इत्यादि। बहुत सारी आप की ज्यादातर समस्याएं इस बीमारी से जुड़ी है। कृपया घबराये नहीं, जल्द ही किसी नज़दीक के न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें, ज्यादातर ये समस्याएं दवाओं से ठीक हो जाती है।
Sir muje kabaj rahti h or hamesa mere sir me dard rahta h
जवाब देंहटाएंआपके टिप्पणी एवम पूछताछ के लिए धन्यवाद!
हटाएंआप को कब्ज एवं सिर दर्द के लिए पास के किसी फिजिशियन को दिखाना चाहिए। यदि फिजिशियन को रिफरेन्स की आवश्यकता होगी, तो आप गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट या न्यूरोलॉजिस्ट को दिखा सकते है।
मुझे कुछ कम याद रहता है में भूल जाता हूँ कोई भी काम करता हूँ तो में बाद में भूल जाता हूँ एडवांस सोच नही है कोई काम करता हूं तो बाद में याद नही आता
जवाब देंहटाएंआपके टिप्पणी एवं पूछताछ के लिए धन्यवाद!
हटाएंकृपया ध्यान दें, आपके लक्षण डिमेंशिया रोग (भूलने की बीमारी) के हो सकते हैं। इस बीमारी के उचित निदान एवं उपचार के लिए किसी नजदीकी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
Sar mere se mein Halki Halki Dard rahti hai
जवाब देंहटाएंरंजीत जी!
हटाएंआपके टिप्पणी एवं पूछताछ के लिए धन्यवाद!
कृपया ध्यान दे, सर का दर्द कई कारणों से हो सकता है। सिर दर्द की बीमारी को समझने के लिए बहुत सारी जानकारियों की आवश्यकता होती है। कभी-कभी ब्रेन का सीटी. स्कैन या एम.आर.आई. की जांच भी आवश्यक होता है। इस बीमारी के उचित निदान एवं उपचार के लिए आप किसी नजदीकी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।
Sir meri gardan m jkdan head ki nso ki jkdan v sir dard hota h aankhe bhi bhari hoti h or ak smel type bhi aati h
जवाब देंहटाएंमुझे 1 साल से लगभग यह दिक्कत हो रही है मेरे बाए हाथ और बाए पैर में ठंड लगती है यह मार्च का महीना है फिर भी सुबह व शाम को ठंड लगती है
जवाब देंहटाएंकम ठंड ज़ब लगती है तो वह तो लगती ही है पर ज़ब अधिक लगती है तो चुभन सी महसूस होती है दर्द होता है...
करुँ तो करुँ क्या...!!
मैं चिंता में हूँ...
हवा हल्की सी ठंड होती है तो इसपे इतनी दिक्कत क्यों हो रही है आखिर??
पैर धोओ ठंड में तो और भी ठंड लग रही है.. पैर में तो ये हिस्सा बस 1 इंच है.. हाँ हाथ में थोड़ा लम्बा हिस्सा है... पर इसने मेरे नाक में दम कर रखा है
मुझे महसूस हो रहा है कि ये खून परिसंचरण की कुछ कमी है...गर्मी में इस हिस्से पे बस भारीपन और चिपका चिपका महसूस होता है...और महसूस होता है कुछ तो समस्या है..!ठंड में आलम ज्यादा बुरा है...
ये दिक्कत मेरे पापा को भी है वो बताते हैं... पर मैं नहीं चाहता कि ये दिक्कत मुझे रहे... मुझे काम करने में बड़ी दिक्कत हो रही है... मैं ध्यान एकाग्र नहीं कर पा रहा हूँ... कोई तो डॉक्टर होगा जो मुझे ठीक कर दे...!!!धन्यवाद!!
सर मुजे खाया पिया नहीं लगता मैं बहुत परेशान हैं क्या करु मुझे ऐसे लगता मैं हैं ही नही साँस लिया भी फील नहीं होता
जवाब देंहटाएं