न्यूरोलॉजी क्या है?

न्यूरोलॉजी (स्नायु-विज्ञान) क्या है? न्यूरोलॉजी, चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है, जिसमे तंत्रिका संबंधी रोगों का उपचार किया जाता है। तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) मस्तिष्क (ब्रैन), मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड) और इनसे निकलने वाली तंत्रिकाओं (नर्व्स) से बना होता है। तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य मुख्यतया मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु के द्वारा किया जाता है। न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायु-विशेषज्ञ) कौन होता है? न्यूरोलॉजी चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ को न्यूरोलॉजिस्ट कहा जाता है। न्यूरोलॉजिस्ट मस्तिष्क, मेरुरज्जु (स्पाइनल कॉर्ड), नस (नर्व्स) और उनसे संबंधी रोगों का उपचार करता है। न्यूरोलॉजिस्ट को पूरे ध्यान से रोगी के रोग से जुड़े इतिहास (मेडिकल हिस्ट्री) का अध्ययन करना पड़ता है। मरीज के सही रोग को पहचानने एवं उचित उपचार के लिए उस रोग के लक्षणों का बारीकी से विश्लेषण करना होता है। कई जाँचें (डायग्नोस्टिक टेस्ट) जैसे कि - मस्तिष्क का सी.टी. स्कैन या एम.आर.आई. तथा एलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम्स (ई.ई.जी.), इत्यादि सही रोग को पहचानने मे मदद करती है। न्यूरोलॉजिस्ट मेडिकल हिस्ट्री,